Top 5 Equity Mutual Funds जिन्होंने 3 साल में दिया 35% से का रिटर्न

Mutual Funds Investment: इन दिनों म्यूचुअल फंड निवेश के दृष्टिकोण से लोगों का सबसे लोकप्रिय माध्यम बन गया है। लगातार लोगों द्वारा म्यूचुअल फंड्स की अलग अलग योजनाओं में निवेश किया जा रहा है। हालांकि एकमुश्त निवेश (Lump Sum) निवेश का भी मौका म्यूचुअल फंड्स देता है लेकिन लोग SIP के द्वारा निवेश करना ज्यादा पसंद करते है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

पिछले कुछ सालों में कई सारी म्यूचुअल फंड्स योजनाओं ने काफी अच्छा रिटर्न निवेशकों को दिया है जिसके
चलते लोगों का विश्वास इसके प्रति बढ़ा है। अतः यहां हम आपको कुछ ऐसे टॉप 5 इक्विटी म्यूचुअल फंड्स
के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने बीते 3 सालों में 35% से ज्यादा का रिटर्न अपने निवेशकों को दिया है।
आइए इनके बारे में जानते है।

1. Quant Flexi Cap Fund

पिछले 3 सालों में डेली रोलिंग रिटर्न के अनुसार इस स्मॉल कैप फंड का औसतन रिटर्न 31.99% रहा है।
तारीख 31 मार्च 2024 तक इस फंड का AUM {Assets under Management} 46,16.85 करोड़ रुपए था।

2. SBI Contra Fund (Mutual Funds )

पिछले 3 सालों में आईसीआईसीआई प्रू कमोडिटीज फंड ने 32.13% का रिटर्न डेली रोलिंग रिटर्न के आधार पर दिया है। इस फंड का AUM तारीख 31 मार्च 2024 तक 22776.87 करोड़ रुपये था।

इसे भी पढ़े :- SIP Calculator : 3000 की मासिक SIP से इतने साल में तैयार हो जाएगा ₹1करोड़ से ज्यादा का फंड

3. HDFC Small Cap Fund

इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर आधारित इस फंड का पिछले 3 सालों का औसतन रिटर्न 32 57% रहा है  । कुल 27574 करोड़ रुपये की संपत्ति का प्रबंधन (AUM) यह म्यूचुअल फंड योजना तारीख 31 मार्च 2024 तक कर रही थी।

4. Motilal Oswal Midcap Fund

डेली रोलिंग रिटर्न के अनुसार यह स्मॉल कैप फंड अपने निवेशकों को 24.65% रिटर्न देने में कामयाब रहा है। इस फंड का AUM 25 अप्रैल 2024 तक 8986.69 करोड़ रुपए था।

यह स्मॉल कैप फंड पिछले 3 सालों की अवधि में डेली रोलिंग रिटर्न के आधार पर 24.65% रिटर्न देने में सफल रहा है। जबकि 45 अप्रैल 2024 तक इसका AUM 8986.69 करोड़ रुपए था।

Leave a Comment