Mutual Funds का धांसू फॉर्मूला, 21 की उम्र में आपका बेटा होगा ₹1,13,86,742 का मालिक

Mutual Funds: अपने बच्चे के जन्म के साथ ही अगर आप उसके भविष्य को वित्तीय रूप से सुरक्षित बनाने के लिए निवेश करना शुरू कर दोगे तो बाद में आपको किसी भी तरह से पैसों के मामले में सोचना नहीं पड़ेगा। क्योंकि आपकी आय के आधार पर अपने बच्चे के लिए निवेश करना शुरू कर सकते हो। लेकिन यदि आपकी आय ज्यादा है और आप अपने बच्चे के लिए एक बड़ा फंड इक्कठा करना चाहते तो आपको यह लेख जरूर एक बार पढ़ना ही चाहिए।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इस लेख में हमने आपको Mutual Funds SIP का एक जबरदस्त फॉर्मूला आपको बताया है जिसके अनुसार निवेश करने पर आने वाले वक्त में मात्र 21 साल की उम्र में आपका बच्चा करोड़पति बन जायेगा। यह फार्मूला है 21x10x12 का जिसको सही ढंग से फॉलो करने पर और अपने बच्चे में जन्म के साथ SIP करने पर आप उसके लिए 1 करोड़ रुपए से अधिक का फंड तैयार कर सकते हो। आइए इसके बारे में विस्तार से जानने की कोशिस करते है।
इसे भी पढ़े :- आ गया Vivo का धांसू Phone V30e 5G, 5500 mAh बैटरी, 44W फास्ट चार्जिंग के साथ

Mutual Funds का धांसू फॉर्मूला

इस फॉर्मूला के आधार पर 21 का अर्थ 21 साल, 10 अर्थ है  10,000 हजार रुपए की मासिक SIP और 12 का अर्थ सालाना औसतन एसआईपी रिटर्न 12% है। अतः इस फार्मूले के अनुसार आपको अपने बेटे के नाम पर उसके जन्म के साथ ही 21 साल के लिए हर महीने 10 रुपए की SIP शुरू करनी होगी। साथ ही हम यह मानकर चलते है कि इस अवधि में निवेश राशि पर आपको 12% औसतन रिटर्न मिलेगा।

21 की उम्र में आपका बेटा बनेगा करोडों रुपये का मालिक

यदि आप इस फार्मूले को सही तरीके से फॉलो करते हो तो 21 साल की उम्र तक हर महीने 10 हजार की SIP के साथ आपकी कुल निवेश राशि 25,20,000 रुपए होगी। वही 12% औसतन सालाना रिटर्न के आधार पर आपको इस अवधि में ब्याज में रूप में कुल 88,66,742 रुपए प्राप्त होंगे।

इस तरह से SIP की कुल निवेशित राशि और ब्याज की राशि को मिलाकर 21 साल की मैच्योरिटी अवधि पूरी हो जाने पर आपके पास कुल 1,13,86,742 रुपए का बड़ा फंड हो जाएगा। इस प्रकार जब आपका बेटा 21 साल का होगा तो वह 1 करोड़ से अधिक का मालिक बन चुका होगा।

Leave a Comment