Monsoon Alert: भयंकर लू के बीच अगले 2 दिनों तक इन राज्यों में होगी भारी बारिश और तूफान की भविष्वाणी
नई दिल्ली। मई के महीने की शुरुआत आज से हो गई है। ऐसे में देश के अधिकतर राज्यों (Weather Update) में इस समय भयंकर गर्मी देखने को मिल रही है। चिलचिलाती गर्मी (Monsoon Alert:) की वजह से लोगों का जीना मुश्किल हो रखा हुआ है। तेज धूप और भीषण गर्मी को देखते हुए दिन के समय में लोगों को घर से बाहर निकलने का मन नहीं कर रहा है।
मौसम विभाग की मानें तो देश के कुछ इलाकों को छोड़कर ज्यादातर जगहों पर सामान्य से ज्यादा तापमान दर्ज किया जा सकता है। आईएमडी ने मई के महीने में देश में कुछ इलाकों में बारिश को लेकर चेतवानी भी जारी कर दी है। IMD के मुताबिक, 2 मई तक पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों में लू चलने की संभावना जताई गई है। इसके विपरीत, पूर्वोत्तर में 3-4 दिनों तक भारी बारिश और तूफान की भविष्वाणी की गई है।
Monsoon Alert: (इन राज्यों में लू को लेकर रेड अलर्ट)
आईएमडी ने ओडिशा, बिहार, रायलसीमा और गंगीय पश्चिम बंगाल में भयंकर गर्मी और लू को लेकर चेतवानी जारी कर दी है। इसके अलावा गंगीय पश्चिम बंगाल, सौराष्ट्र, बिहार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और ओडिशा सहित कई क्षेत्रों में भयंकर लू को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है। रायलसीमा, तेलंगाना, झारखंड, उत्तरी केरल, कोंकण और झारखंड के अलग-अलग स्थानों में भी भीषण गर्मी देखने को मिल सकती है।
इन राज्यों में बारिश और तूफ़ान की चेतवानी
आईएमडी पूर्वानुमान के अनुसार, अगले पांच दिनों के दौरान उत्तर पूर्व क्षेत्रों में अलग-अलग राज्यों में गरज के साथ बारिश, बिजली गिरने के साथ ही तेज हवाओं को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। इनमें मेघालय, नागालैंड, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा राज्य शामिल हैं। सिक्किम में आज छिटपुट ओलावृष्टि होने की आशंका है।
Read More:- Bihar Weather: बिहार में अगले सात दिन पड़ेगी भीषण गर्मी, बाहर निकलने से बचें
मौसम विभाग के मुताबिक, 5 मई तक मेघालय, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है। इसके साथ ही इन जगहों पर बर्फबारी के साथ छिटपुट तूफान, बिजली और हवाएं चलेंगी। उत्तर-पूर्वी राज्यों असम, अरुणाचल प्रदेश और मेघालय में 2 मई तक ऐसा ही मौसम देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक, मणिपुर, नागालैंड, मिजोरम और त्रिपुरा में 3 मई तक भारी बारिश होने की संभावना है।