Crypto Price: इजराइल और ईरान के बढ़ते तनाव के चलते दुनिया भर के स्टॉक मार्केट उछाल में हैं और धड़ाधड़ खरीदारी हो रही है। वहीं दूसरी तरफ लोगो का पसंदीदा Coin क्रिप्टो मार्केट की बात करें तो इसमें रौनक छाई हुई है। मार्केट कैप के हिसाब से टॉप-10 का सिर्फ एक – यूएसडी क्वॉइन (USD Coin) क्रिप्टो रेड जोन में है लेकिन यह भी लगभग फ्लैट ही है। वहीं बाकी क्रिप्टो में 12 फीसदी तक की तेजी है
Crypto Price: इजराइल और ईरान के बढ़ते तनाव के चलते दुनिया भर के स्टॉक मार्केट उछाल में हैं और धड़ाधड़ खरीदारी हो रही है। वहीं दूसरी तरफ क्रिप्टो मार्केट की बात करें तो इसमें रौनक छाई हुई है। मार्केट कैप के हिसाब से टॉप-10 का सिर्फ एक- यूएसडी क्वॉइन (USD Coin) क्रिप्टो रेड जोन में है लेकिन यह भी लगभग फ्लैट ही है। वहीं बाकी क्रिप्टो में 12 फीसदी तक की तेजी है। सबसे बड़े क्रिप्टो बिटक्वॉइन (BitCoin) की बात करें तो यह 3 फीसदी से अधिक मजबूत हुआ है लेकिन क्रिप्टो मार्केट में इसकी स्थिति कमजोर हुई है।
एक बिटकॉइन अभी 3.26 फीसदी की तेजी के साथ 64,646.60 डॉलर (54.20 लाख रुपये) के भाव (BitCoin Price) में मिल रहा है। वहीं दूसरे सबसे बड़े क्रिप्टो एथेरियम (Ethereum) की चमक भी सात फीसदी से अधिक बढ़ी है। पूरे क्रिप्टो मार्केट की बात करें तो पिछले 24 घंटे में वैश्विक मार्केट कैप में 4.74% की तेजी आई है और यह 2.42 लाख करोड़ डॉलर (201.89 लाख करोड़ रुपये) पर पहुंच गया है।
BitCoin समेत बाकि क्रिप्टोमें इस कारन आई उछाल (Crypto Price)
बिटक्वॉन क्रिप्टो मार्केट की सबसे बड़ी करेंसी है। वहीं दूसरा सबसे बड़ा क्रिप्टो एथेरियम है। इन्हें लेकर माहौल पॉजिटिव होता है तो पूरे क्रिप्टो मार्केट पर असर दिखता है। बिटक्वॉइन और एथेरियम को लेकर माहौल इसलिए पॉजिटिव हुआ है क्योंकि चाइना एसेट मैनेजमेंट, बोसेरा कैपिटल और कई इश्यूअर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म WeChat (Weixin) पर खुलासा किया कि उन्हें हॉन्ग कॉन्ग में स्पॉट बिटक्वॉइन और ईथर ईटीएफ को लिस्ट करने की मंजूरी मिल गई है। हालांकि इसे लेकर सिक्योरिटी एंड फ्यूचर्स कमीशन (SFC) का कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है तो इनमें से कुछ पोस्ट हटा दी गई हैं। आपको ये पोस्ट कैसा लगा हमारे टीम को आप कमेंट के माध्यम से बता सकते है
News Posts :- धासु बैटरी के साथ आ गया Vivo T3x 5G SmartPhone बजट में