Bihar Weather: बिहार में बदला मौसम का रुख, अभी और बढ़ेगा तापमान का कहर

Bihar Weather: बिहार में मौसम एक बार फिर अपने तेवर कड़े कर लिये हैं. पटना और आसपास के इलाकों में एक बार फिर से गर्मी बढ़ेगी. अगले चार दिनों में शहर के अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की जा सकती है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bihar Weather:

Bihar Weather: पटना और आसपास के इलाकों में एक बार फिर से गर्मी
बढ़ेगी. अगले चार दिनों में शहर के अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की जा सकती है. फिलहाल पछुआ हवाओं का बहाव नहीं है इसलिए लू चलने जैसी स्थिति नहीं दिख रही, लेकिन तेज धूप और ऊमस भरी गर्मी से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को शहर का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान में 26.9 डिग्री सेल्सियस रहा. इसके कारण लोगों को पूरे दिन गर्मी से राहत नहीं मिली. मालूम हो कि बीते एक सप्ताह से पटना और आसपास के क्षेत्रों में हुई हल्की बारिश और नम पूरबा हवा के कारण अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गयी थी. पारा 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास चला गया था. इस कारण लोगों को गर्मी से राहत मिल रही थी. अब एक बार फिर से पारा बढ़ा है. इस कारण गर्मी फिर से बढ़ने लगी है.

दो दिनों में फिर से हीट वेव के आसार (Bihar Weather:)

मुजफ्फरपुर में रिमझिम बारिश व काले घने बादलों के बाद मौसम ने करवट ली है. एक बार फिर गर्मी व उमस की ओर माहौल बढ़ने लगा है. मौसम विभाग की ओर से अगले 20 मई तक का पूर्वानुमान जारी किया गया है. इसके तहत तीन दिनों बाद फिर से हीट वेव की स्थिति बन सकती है. इस सम्बन्ध में विभाग की ओर से लोगों को अलर्ट किया गया है. बताया गया है कि इस अवधि में अधिकतम तापमान 40 से 42 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. जबकि न्यूनतम 27 से 29 डिग्री के बीच रहने की संभावना है.

इसे भी पढ़े :- ed-ke-giraft-mein-aaya-uttaraakhand-ka-shakhs/

उत्तर बिहार के जिलों में छाये रहेंगे हल्के बादल (Bihar Weather:)

उत्तर बिहार के जिलों में हल्के बादल छाये रहेंगे. हालांकि मौसम सूखा रहेगा मौसम बदलने की झलक मंगलवार से शुरू हो गयी है. बीते 24 घंटे में अधिकतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस का इजाफा हुआ है. रिकॉर्ड के तहत अधिकतम तापमान 37.5 डिग्री सैल्सियस दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री रहा. दिन के समय करीब एक सप्ताह के बाद लोगों को चिलचिलाती धूप का सामना करना पड़ा. बता दें कि अप्रैल के अंत में पारा 41 तक पहुंचने से लोग बेचैन हो गये थे. वहीं आने वाले दिनों में 13 से 17 किमी. की प्रति घंटे की रफ्तार से पुरवा हवा चलने का भी अनुमान है.

Leave a Comment