Bihar: बिहार को मिली एक और फोर लेन की सौगात, निर्माण पर खर्च होंगे 5500 करोड़

Bihar: केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी ने पटना-हरिहरगंज भाया औरंगाबाद एनएच 139 को फोरलेन बनाने की मंजूरी की घोषणा की.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bihar: पटना-हरिहरगंज भाया औरंगाबाद एनएच 139 को फोरलेन बनाने की मंजूरी मिल गई है. इस फोरलेन के निर्माण पर 5500 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. बोधगया में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी ने फोरलेन निर्माण के मंजूरी की घोषणा की. उन्होंने कहा कि औरंगाबाद के पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह के आग्रह पर उन्होंने फोरलेन की मंजूरी दी है. पटना से झारखंड के हरिहरगंज तक यानी लगभग 155 किलोमीटर में फोरलेन का निर्माण होगा. लंबे अरसे से एनएच 139 को फोरलेन में बदलने की मांग हो रही थी. पूर्व सांसद सुशील ने कई दफे संसद में सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया था. उन्होंने कई केंद्रीय मंत्रियों से व्यक्तिगत तौर पर मिलकर भी यह मांग रखी थी.

Read More :- Bihar Land Registry Rules: बिहार में दोबारा जमीन रजिस्ट्री पर नया नियम लागू

लोगों को होगी सुविधा (Bihar)

एनएच 139 को फोर लेन में तब्दील हो जाने से पटना, अरवल दाउदनगर, ओबरा, औरंगाबाद, कुटुंबा, हरिहरगंज तक आवागमन में लोगों को सुविधा होगी. पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह ने केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी का आभार जताया है. उन्होंने कहा कि इस सड़क के बनने से पलामू, गढ़वा, औरंगाबाद व अरवल जिले के लोगों को पटना-डालटेनगंज आने-जाने में काफी सहूलियत होगी. व्यापार में भी काफी सुविधा मिलेगी. पटना-औरंगाबाद मुख्य मार्ग की गिनती राज्य के सबसे व्यस्त मार्गों में होती है. इस सड़क पर दिन-रात यात्री वाहनों से लेकर व्यावसायिक वाहनों और छोटे- बड़े वाहनों का आवागमन होते रहता है.

दुर्घटनाओं में आएगी कमी (Bihar)

वाहनों का परिचालन काफी अधिक बढ़ गया है. जिले के ओबरा, दाउदनगर और अंबा में जाम से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. लगातार दुर्घटनाएं हो रही है. हर दूसरे दिन किसी न किसी व्यक्ति की जान जाती है. ऐसे में अगर एनएच फोरलेन में तब्दील हो जाता है तो आम लोगों को सहूलियत के साथ-साथ दुर्घटनाओं से भी राहत मिलेगी. लोगों का कहना है कि पटना- औरंगाबाद हाईवे के फोर लेन होने पर सबसे अधिक फायदा व्यवसायियों, नौकरीपेशा एवं विद्यार्थियों को होगा. नये-नये रोजगार के अवसरों में पंख लगेंगे. फिलहाल, औरंगाबाद से पटना जाने में यात्रियों को चार से पांच घंटे लग जाते हैं, जबकि अपने निजी वाहनों से लगभग साढे तीन घंटे लगते हैं. जाम लगने की स्थिति में तो छह से सात घंटे तक लग जाते हैं.

घोषणा पर जताई खुशी (Bihar)

औरंगाबाद जदयू के जिलाध्यक्ष व पूर्व विधायक अशोक कुमार सिंह ने एनएच 139 को फोरलेन में तब्दील करने की केंद्रीय मंत्री की घोषणा का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि औरंगाबाद जिले लंबे वक्त से इस फोरलेन का इंतजार कर रहा था. इसके लिए औरंगाबाद की जनता नितिन गडकरी को बधाई देती है.

 

Leave a Comment