Google Discover पर अचानक खबरें दिखना हुईं बंद, झटका लगने से लाखों यूजर्स परेशान

मोबाइल डिवाइसेज पर लेटेस्ट खबरें पढ़ने के लिए मानों यूजर्स Google Discover का इस्तेमाल करते हैं लेकिन गुरुवार को यह सेता अचानक डाउन ही गई। यूजर्स इस बारे में अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लिख रहे हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Google Discover

सर्च इंजन कंपनी गूगल ने लोकप्रिय न्यूज प्लेटफॉर्म Google Discover पर अचानक खबरें दिखना बंद हो गई। Android और iOS यूजर्स के लिए गूगल डिस्कवर लेटेस्ट खबरें देखने का सबसे आसान तरीका है। यूजर्स ने सोशल मीडिया पर इसके डाउन होने के बारे में जानकारी दी जऔर समझने की कोशिश की, कि प्लेटफॉर्म के साथ क्या गड़बड़ हुई है।

गूगल ने इसकी Discover सेवा बंद होने को लेकर कोई वजह नहीं बताई है और इसके डाउन होने का कारण सामने नहीं आया है। कई यूजर्स का कहना है कि उन्हें Dis not available’ लिख्खा दिख रहा है, तो वहीं कुछ यूजर्स के लिए ऐप क्रैश हो रहा है। शुरू में कई यूजर्स को लगा कि उन्हें किसी खास तरह की खबरें नहीं दिख रहीं और रोका जा रहा है।

इसकी वजह सामने आने का इंतजार

यूजर्स को Discover सेवा ब्राउन होने के चलते लेटेस्ट खबरें और अपडेट्स नहीं मिल पा रहे है। खासकर मोबाइल डिवाइसेज पर लेटेस्ट खबरें ना मिलने से लाखों यूजर्स परेशान है। गूगल की ओर से इसपर प्रतिक्रिया मिलने का इंतजार किया जा रहा है और माना जा रहा है कि जल्द से जल्द इस दिक्कत को ठीक किया जाएगा।

Read More :आ गया Vivo का धांसू Phone V30e 5G, 5500 mAh बैटरी, 44W फास्ट चार्जिंग के साथ

वैकल्पिक सेवाओं का करें इस्तेमाल

अगर आप भी Google Discover का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं तो चुनिंदा विकल्प इस्तेमाल कर सकते हैं। Flipboard और Newsbreak जैसे न्यूज एग्रीगेटर्स के अलावा आप मोबाइल इंटरनेट ब्राउजर में खबरें सर्च कर सकते हैं या पढ़ सकते हैं। अगले कुछ वक्त में यह दिक्कत ठीक होने के बाद आप फिर Discover पर पसंदीदा खबरें पढ़ सकेंगे।

Leave a Comment