SIP Calculator : समय रहते अगर आप भी निवेश करना शुरू कर दोगे तो आगामी भविष्य में आपको ज्यादा चिंता करने की जरूरत नही होगी। वैसे भी तो काफी सारे निवेश के विकल्प आज की डेट में मौजदू है लेकिन इन सब में Mutual Fund को सबसे बेस्ट माना जा रहा है। क्योंकि इसमें रिस्क बहुत कम होता है। और 15% से 20% का Returne मिल जाता है।
म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) के तहत प्रतिमाह छोटी धन राशि से SIP (Systematic Investment Plan) की शुरुआत करके कुछ ही सालों में आप लाखों रुपए का फंड अपने लिए इक्कठा कर सकते हो। मिनिमम 500 रुपए के साथ SIP के द्वारा Mutual Fund में पैसा निवेश किया जा सकता है।
SIP क्या है
सरल शब्दों में कहाँ जाए तो SIP यानी की सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान म्यूचुअल फंड में निवेश करने की एक पद्धति है जिसके द्वारा हर महीने आप एक अमाउंट म्यूचुअल फंड इन्वेस्ट कर सकते हो। मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि SIP के द्वारा आप औसतन 15% रिटर्न सालाना आधार पर प्राप्त कर सकते हो। जबकि लॉन्ग टर्म में तो आप इससे कही ज्यादा रिटर्न प्राप्त कर सकते हो।
₹3000 की मासिक SIP से बनेगा 1 करोड़ का फंड
यदि आप अनुशासन के साथ हर महीने एक निश्चित राशि से SIP शुरू करोगे तो करोडों रुपए का फंड कुछ ही सालों में इक्कठा कर सकते हो। उदाहरण के लिए यदि आप हर महीने 3000 रुपए की SIP शुरू करते है तो मान लीजिए कि 15.5% रिटर्न आपको मिलेगा। तो 25 साल की अवधि में 1 करोड़ से ज्यादा इक्कठा हो जायेगा।
इसे भी पढ़े :- Crypto Price स्टॉक मार्केट में उछाल, क्रिप्टो मार्केट में रौनक Bitcoin ने पकड़ी रफ़्तार
इन 25 सालों में SIP के जरिए आपका कुल इन्वेस्टमेंट 9,00,000 रुपए होगा जबकि कंपाउंडिंग के साथ आपको ब्याज के तौर पर कुल 14,90,589 रुपए प्राप्त होंगे। इस तरह से ब्याज की राशि पूरी को मिलाकर 15 सालों में आपके पास पूरे 1,08,22,311 रुपए इक्कठा हो जायेंगे। अगर आप भी Calculatoe करना चाहते है तो google पर सर्च करे SIP Calculator वहां Groww का Calculator मिलेगा जिससे आप अपना आकड़ा निकल सकते है|