इस Mutual Funds ने मात्र 3 हजार की SIP को 9.5 करोड़ पहुंचाया, जानिए आप भी

Long Term Compounder Scheme: किताब Mutual Funds में एसआईपी निवेश करना एक

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अच्छा विकल्प हो सकता है जिसके साथ आप लंबी अवधि के लिए कई तरह के फाइनेंशियल टारगेट को पूरा कर सकते हैं इसके साथ ही स्कीम निवेशकों को आने वाले समय में दबाकर रिटर्न देती है।

Long Term Compounder यदि आप भी ₹100 बचा कर हर महीने ₹3000 की लंबी अवधि में निवेश करते हैं तो यह आपको 10 करोड रुपए का घर बैठे मालिक बन सकती है इसके साथ ही यदि आप सोच रहे होंगे कि यह पॉसिबल कैसे हैं तो आप सभी को बता दे कि म्यूचुअल फंड के तहत एक स्कीम निप्पॉन इंडिया ग्रोथ फंड (Nippon India Growth Fund) ने पूरी दुनिया के म्युचुअल फंड को पीछे छोड़कर सभी निवेशकों को मालामाल कर दिया है।

Long Term Compounder Scheme (Mutual Funds)

Mutual Funds: संयोजन का मतलब है “ब्याज पर ब्याज”। जब आप किसी राशि को निवेश करते हैं, तो आपको उस राशि पर ब्याज मिलता है। अगर आप इस ब्याज को भी उसी निवेश में फिर से निवेश करते हैं, तो अगले साल आपको मूलधन के साथ-साथ पिछले साल के व्याज पर भी ब्याज मिलेगा इस प्रकार, आपका निवेश समय के साथ बढ़ता रहता है।

Read More :Ration Card EKYC Kaise Kare: यहां जानें पूरी प्रक्रिया !

आप सभी की जानकारी के लिए बता दे की निप्पॉन इंडिया ग्रोथ फंड (Nippon India Growth Fund) को 8 अक्टूबर 1995 को लांच किया था इसके पश्चात आज इसी पूरे 29 साल हो चुके हैं। यह मिडरेंज केटेगरी वाला फंड निवेशकों के लिए ज्यादा इक्विटी में मिलता है इसी के साथ इसमें इक्विटी लगभग 60% से अधिक और लोकेशन मिडकैप में लगती है।

रिटर्न कैलकुलेशन (Crorepati Scheme)

  • मंथली SIP अमाउंट : 3000 रुपये
  • अवधि: 28 साल
  • एनुअलाइज्ड रिटर्न: 23.26%
  • 28 साल में कुल निवेश: 11,08,000 रुपये (11 लाख रुपये)
  • 28 साल बाद SIP की बैल्यू: 9,52,35,820 रुपये (9.52 करोड़ रुपये)

1 साल से 10 साल का रिटर्न (Mutual Funds)

निप्पॉन इंडिया ग्रोथ फंड की ओर से अभी तक 12.2 फीसदी रिटर्न प्राप्त हुआ है ऐसे में अब 6 महीने का रिटर्न लगभग 24.7% है इसमें 1 साल का रिटर्न 57.5 फीसदी के साथ 3 साल का रिटर्न 29.40 फीसदी के साथ 5 साल का रिटर्न 25.89 फीसदी के साथ 7 साल का रिटर्न 20.3 स्थिति के साथ और 10 साल का रिटर्न 19.39 फीसदी के साथ रहा है।

Mutual Funds के बारे मे

यह इक्विटी मिडकैप जिसे 8 अक्टूबर 1995 को शुरू किया गया था जिसके तहत 22.83 प्रतिशत सालाना फ़ीसदी रिटर्न मिला और निवेश की कम से कम सीमा ₹100 की थी साथ ही SIP ₹100 महीना और एक्सपेंस रेशों 1.63 प्रतिशत रहा।

टॉप सेक्टर्स

  • फाइनेंशियल
  • कंज्यूमर
  • इंडस्ट्रियल
  • हेल्थकेयर
  • मैटेरियल्स टेक्नोलॉजी
  • एसेट अलोकेशन

इस स्कीम के तहत इक्विटी में 99.38 प्रतिशत फीसदी ऐसेंट एलोकेशन करती है इसके साथ ही 0.62 फीसदी स्कीम द्वारा 37% के कैटेगरी में और मिडकैप में 61.41 फीसदी और स्मॉल कैप में 1.61 फ़ीसदी पैसा लगता है।

Leave a Comment