अब भारत में बनेगी जागुआर Range Rover की कारें, Tata लगाने जा रही है नया प्लांट
Tata Motors New Plant for JLR: टाटा मोटर्स लग्जरी कारों के निर्माण के लिए तमिलनाडु में एक नया प्लांट खोलने जा रही है. इस प्लांट का इस्तेमाल जैगुआर Range Rover की कारों के निर्माण में किया जा सकता है.
Tata Motors New Plant for JLR: टाटा मोटर्स तमिलनाडु में एक नया प्लांट लगाने जा रही है, जिसमें वह जैगुआर Range Rover
की कारों की मैन्युफैक्चरिंग करेगी. रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, Tata Moters 1 बिलियन डॉलर के निवेश के साथ ये नया प्लांट लगाएगी. Tata Moters इससे पहले मार्च में बताया था कि वह नया प्लांट लगाने जा रही है. हालांकि कंपनी ने ये नहीं बताया था कि नए प्लांट में किन कारों की मैन्युफैक्चरिंग होगी.
Tata मोटर्स और JLR का टाय-अप
Tata Moters और JLR के बीच साझेदारी इस नए प्लांट के साथ ही और भी बढ़ती जा रही है. दोनों कंपनियां साथ में मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (MoU) साइन कर चुकी हैं. ये MoU जेएलआर के इलेक्ट्रिफाइड मॉड्यूलर आर्किटेक्चर (EMA) प्लेटफॉर्म के लिए साइन किया गया था. इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल Tata की लॉन्च होने वाली बॉर्न इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए किया जाएगा. ये प्लेटफॉर्म का पहला मॉडल इस साल 2024 के आखिर में मार्केट में आ सकता है.
JLR का EMA Platform
JLR के EMA Platform के बारे में साल 2021 में जानकारी साझा की गई थी. ये प्लेटफॉर्म नेक्स्ट जेनेरेशन वेलर (Velar), Evoque और डिस्कवरी स्पोर्ट में नजर आ सकता है. जेएलआर के मुताबिक, एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम, एक्सटेंसिव क्लाउड कनेक्टिविटी और दूसरी कारों से कम्यूनिकेशन के लिए इस प्लेटफॉर्म को लाया गया है. जेएलआर की इन कारों में अल्ट्राफास्ट Charging Technology पर भी फोकस किया जा रहा है.
इसे भी पड़े :- Crypto Price स्टॉक मार्केट में उछाल, क्रिप्टो मार्केट में रौनक Bitcoin ने पकड़ी रफ़्तार
भारत में जागुआर Range Rover
जैगुआर लैंड रोवर की गाड़ियों की भारत में खूब सेल हो रही है. वित्त वर्ष 2023-24 में इन कारों की बिक्री में 81 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है. FY24 में कंपनी की भारत में 4,436 यूनिट्स की बिक्री हुई, साल 2009 में भारत में जैगुआर लैंड रोवर ने भारत में कदम रखा था, तब से कंपनी की बिक्री के मामले में ये बेस्ट परफॉर्मेंस है.