अगले हफ्ते बंद हो जाएगी HDFC म्यूचुअल फंड की ये स्कीम, कहीं आप ने भी तो नहीं किया निवेश?

HDFC म्यूचुअल फंड ने ऐलान किया है कि 22 जुलाई 2024 से स्कीम में सिटमैटिक इंवेस्टमेंट प्लान (SIP) के लिए रजिस्ट्रेशन के लिए अनुरोध लेना बंद कर देगा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नई दिल्लीः दिम्माज म्यूचुफंड हाउस HDFC म्यूचुअल फंड ने कुछ दिन बाद अपने एचडीए‌फसी डिफेंस फंड में लंपसंप सब्सक्रिप्शन बंद करने और इंडिविजुअल ट्रांजैक्शन पर बैन लगाने का ऐलान किया है. फंड हाउस इस बदलाव को 22 जुलाई से लागू कर देगा, जबकि एचडीएफसी डिफेंस फंड में एलाटमेंट का आखिरी दिन है एचडीएफसी म्यूचुअल फंड ने ऐलान किया है कि वह 22 जुलाई 2024 से स्कीम में सिटमेटिक इंवेस्टमेंट प्लान (SIP) के लिए रजिस्ट्रेशन के लिए अनुरोध लेना बंद कर देगा. इसके अलावा स्विच-इन सहित नए लंपसंप इंवेस्टमेंट और स्कीम में नए इंडिविजुअल ट्रांसफर रजिस्ट्रेशन पर भी बैन रहेगा

ये स्कीम हुई बंद HDFC

बता दें कि 22 जुलाई 2024 से पहले रजिस्टर्ड सिस्टमेटिक इंवेस्टमेंट प्लान (SIP) की प्रक्रिया जारी रहेगी इसके अलावा पहले रजिस्टर्ड

इंडिविजुअल ट्रांजैक्शन प्रोसेस भी जारी रहेगा. फंड हाउस ने आगे बताया कि रिडेम्प्शन/स्थिच-आउट/एसटीपी-आउट पर कोई रोक नहीं है

Read More :- Jio New Recharge Plan: नया रिचार्ज प्लान, महीने का खर्च 74 रुपये

HDFC डिफेंस फंड ने दिया तगड़ा मुनाफा

रक्षा से जुड़ी कंपनियों में निवेश के लिए समर्पित नए फंड ऑफर (NFO) में 1,000 करोड़ रुपये जुटाने वाले HDFC म्यूचुअल फंड ने 12 जून, 2023 से इस योजना में एकमुश्त निवेश बंद कर दिया है. 2 जून 2023 को लॉन्च किए गए HDFC डिफेंस फंड ने अपने शुरुआत से अब तक 114.47% मुनाफा दिया है. बीते एक साल में इस स्कीम ने 121.99% का कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट (CAGR) रिटर्न दिया है, जबकि बीते 3 और 6 महीने के दौरान इसने क्रमशः 33.02% और 52 22% का मुनाफा दिया है.

इस म्यूचुअल फंड योजना को निफ्टी इंडिया डिफेंस TRI के मुकाबले बेंचमार्क किया गया है निफ्टी इंडिया डिफेंस ने बीते एक साल में करीब 169 91% CAGR रिटर्न दिया है इसके अलावा 3 और 6 महीने की अवधि में बेचमार्क ने क्रमश: 52.25% और 79 23% मुनाफा कराया है

10,000 की SIP इस समय 2.19 लाख रुपये होती

मालूम हो कि लॉन्च के दौरान इस फंड में 10,000 रुपये के मासिक SIP निवेश अब 132.84% के XIRR के साथ 2. 19 लाख रुपये हो गया है आसान भाषा में कहे तो, अगर आपने इस फंड में हर महीने 10,000 का निवेश किया होता तो, इस समय तक यह 2 19 लाख रुपये में बदल जाता.

 

Leave a Comment